JSON Variables

Water Less Urinals

दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप सब को वाटर लेस यूरिनल के बारे में जानकारी देने जा रहा हु 

Urinal

यूरिनल एक्वा फी अर्थात् तरल घोल रहित होती है। इसमें पानी की आवश्यकता नहीं पड़ती है। अंतः इसमें पानी का कनैक्शन भी नहीं दिया जाता है। इसलिए इसे वाटर लैस यूरिनल बेसिन कहते हैं। इसका प्रयोग ऐसे स्थानों पर किया जाता है, जहां पानी की कमी होती है। यह विट्रैस चायना क्ले की बनी होती है। इसका साइज 60×33×31.5 सै.मी. तथा बड़ों के लिए 65 सै.मी. ऊंचाई पर फिट की जाती है।


जब कारट्रीज अर्थात् कारतूस की आकृति में बनी नली में मूत्र/पेशाब आता है तो डब्रीज कैंचर उस मलबे / वेस्टेज के कैच कर लेता है तथा इसमें लगी हाईजीन सील स्वास्थ्य पर किसी प्रकार की बुरा प्रभाव नहीं पड़ने देती है। इस प्रकार की यूरिनल बेसिन बहुत ही महंगी होती है।


Post a Comment

Do leave your comments

और नया पुराने