दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप सब को वाटर लेस यूरिनल के बारे में जानकारी देने जा रहा हु
यूरिनल एक्वा फी अर्थात् तरल घोल रहित होती है। इसमें पानी की आवश्यकता नहीं पड़ती है। अंतः इसमें पानी का कनैक्शन भी नहीं दिया जाता है। इसलिए इसे वाटर लैस यूरिनल बेसिन कहते हैं। इसका प्रयोग ऐसे स्थानों पर किया जाता है, जहां पानी की कमी होती है। यह विट्रैस चायना क्ले की बनी होती है। इसका साइज 60×33×31.5 सै.मी. तथा बड़ों के लिए 65 सै.मी. ऊंचाई पर फिट की जाती है।
जब कारट्रीज अर्थात् कारतूस की आकृति में बनी नली में मूत्र/पेशाब आता है तो डब्रीज कैंचर उस मलबे / वेस्टेज के कैच कर लेता है तथा इसमें लगी हाईजीन सील स्वास्थ्य पर किसी प्रकार की बुरा प्रभाव नहीं पड़ने देती है। इस प्रकार की यूरिनल बेसिन बहुत ही महंगी होती है।
एक टिप्पणी भेजें
Do leave your comments