JSON Variables

types of cement used in construction

 Friends आज की इस पोस्ट में कितने परकार के सीमेंट होते है उसके बारे में जानकारी देने जा रहा हु। उम्मीद है आप को पसंद आएगा।

सीमेंट के प्रकार एंव उसके प्रयोग (types of cement and their uses)



1. पोर्टलैंड सीमेंट (Portland cement) यह प्रकार सबसे ज्यादा उत्पादित की जाने वाली सीमेंट की प्रकार है। पानी में मिलते ही इसकी सख्त हो जाने की क्षमता इसे गृहनिर्माण के लिए अतिमहत्त्वपूर्ण बनाती है।


2. उच्च एलूमिना सीमेंट (High alumina cement) इस प्रकार के सीमेंट को बॉक्साइड एवं चूने के मिश्रण को पिघलाने उपरान्त पीसने से प्राप्त किसा जाता है। इस सीमेंट का प्रयोग उन स्थानो में किया जाता है जहां कंक्रीट को उच्च तापमान, अम्लीय माहोल इत्यादि का सामना करना पउता है।


3. ब्लास्ट फरनेस स्लैग सीमेंट (Blast furnace slag cement) इस प्रकार का सीमेंट क्लिंकर को 60% स्लैग के साथ पीसने से प्राप्त किया जाता है। इस सीमेंट का प्रयोग वहां किया जाता है जहां किफायत प्रथम घटक हो।


4. सफेद सीमेंट (White cement) यह भी पार्टलैंड सीमेंट की एक प्रकार है जिसमें आयरन ऑक्साइड की मात्रा कम यां न होने के कारण इसका रंग सफेद रहता है। इस सीमेंट का प्रयोग आर्किटेक्ट भवनों का सौदर्य बढाने जैसे फॉल सीलिंग, पैनल इत्यादि बनाने के लिए करते है।


5. रंगीन सीमेंट (Colured cement) इस सीमेंट को मिनरल पिग्मेण्टस को साधारण सीमेंट में मिला कर प्राप्त किया जाता है। इस सीमेंट का प्रयोग रंगीन टाइले एवं फर्श टाइलं बनाने के लिए किया जाता है।


6. जल्द सख्त होने वाला सीमेंट (Quick setting ce- ment) इस प्रकार के सीमेंट में ऐलुमिनियम सल्फेट की मात्रा अधिक होती है जो सीमेंट के सख्त होने की क्षमता को तीव्र करती है। इस सीमेंट का प्रयोग जल्दी काम निपटाने के लिए किया जाता है।


- मोरटार (Mortar) मोरटार एक कार्यरत पेस्ट या गारे को कहते है जो भवन निर्माण में पत्थर इंटे इत्यादि को एक साथ जोडने का कार्य करता है। इसे सरल भाषा में मसाला भी कहा जाता है। अत्याधिक भवन निर्माण कार्यों में इस मसाले को साधारण पोर्टलैंड सीमेंट में पानी मिलाकर तैयार किया जाता है। इस मसाले का गुण यह होता है कि यह निर्माण सामग्री के साथ रच कर जल्द ही सख्त होकर सारी सामग्री को जोड़ लेता है।


मोरटार के प्रकार (types of mortars)


1. साधारण पोर्टलैंड सीमेंट मोरटार (Ordinary port- land cement mortar) यह सबसे अधिक पाए जाने वाला मोरटार है। इस मोरटार को साधारण पोर्टलैंड सीमेंट में पानी मिलाकर तैयार किया जाता है।


2. पॉलिमर सीमेंट मोरटार (Polymer cement mor- tar) इस प्रकार के मोरटार को आम सीमेंट के हाइड्रेट बाईडरस को पॉलिमर सामग्री जैसे लेटैक्स एवं इमल्रान से बदल कर तैयार किया जाता है। इस तरह के मोरटार की मेघता कम होती है।


3. चूना मोरटार (Iime mortar) इस प्रकार के मोरटार की जमने की क्षमता बहुत तीव्र होती है। इस तरह के मोरटार को बनाने के लिए अशुद्ध चूना पत्थर को भट्टी में जलाया जाता है जिससे जलाय उत्पन्न होता है। यह जलीय चूना पानी के सम्पर्क में आते ही जल्दी जमता है। इस मोरटार का प्रयोग पुरानी इमारतों की मुरम्मत के लिए किया जाता है।


4. अग्नि रोधक मोरटार (Fire stop mortar) इस तरह के मोरटार को त्यार करने के लिए पेरिलाइट एवं वरमीक्युलाइट जैसे पाऊडरों को पानी में मिलाया जाता है। यह मोरटार अपने नाम की तरह ही अग्नि रोधक क्षमताऐं रखते है।

Post a Comment

Do leave your comments

और नया पुराने