दोस्तो आज की इस पोस्ट में आप सब को टूल्स मेकर वाइस और लेग वाइस के कार्यप्रणली के बताने जा रहा हु ।
टूल्स मेकर वाइस |
टूल मेकर्स वाइस (Tool Makers Vice) : - इसका प्रयोग टूल मेकर्स शॉप में छोटी-छोटी जॉबों को पकड़ने के लिए किया जाता है। इस पर ड्रिलिंग या फाइलिंग का कार्य किया जाता है। यह माइल्ड स्टील की बनी होती है। चित्र 7
लैग वाइस (Leg Vice) : - लैग वाइस कार्यखंड की ऐसी युक्ति है जो फोर्जिंग के दौरान बंकन (Bending) या अन्य संक्रियाओं के लिए प्रयोग की जाती है।
लेग वाइस |
लैगवाइस की धातु (Material of Leg Vice) : - लैग वाइस को प्रायः मृदु इस्पात (Mild Steel) का बनाया जाता है ताकि हथौड़े की चोट से यह टूट न सके।
लैग वाइस की बनावट (Construction of Leg Vice): - इसमें दो जबड़े होते हैं एक ठोस जबड़ा (Solid Jaw) जो स्थिर होता है तथा दूसरा चल जबड़ा (Movable Jaw) जो एक त्रिज्यीय (Redial) पथ में चलता है। इसलिए इसमें पकड़े जाने वाली वस्तु सही नही पकड़ी जाने वाली वस्तु सही नही पकड़ी जा सकती
अतः बैंच वाइस में सही पकड़ में आने वाली वस्तु इस लैग वाइस में ठीक से नहीं पकड़ी जा सकती है। इस वाइस में केवल उसी कार्यखंड को पकड़ना आसान है जिन पर फोर्जिंग के दौरान हैमरिंग करनी है।
लैग वाइस के भाग (Parts of Leg Vices): - 1. ठोस जबड़ा (Solid Jaw) 2. चल जबड़ा (Movable Jaw) 3. चूड़ीदार जबड़ा (Threaded Jaw) 4. स्पिण्डल (Spindle) 5. स्प्रिंग (Spring) 6. पिवोट (Pivot) 7. टांग (Leg) 8. क्लैम्प (Clamp) आदि ।
एक टिप्पणी भेजें
Do leave your comments