JSON Variables

Hand vice and Pin vice Warking

 दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप सब को Hand vice और pin vice ke कार्य के बारे बताया गया है 


दस्ती वाइस (Hand Vice) : - दस्ती वाइस का प्रयोग उन वस्तुओं को पकड़ने के लिए किया जाता है जिनको बैंच वाइस या मशीन वाइस में पकड़ना कठीन हो। जैसे पेंच, रिवेट, चाबी, छोटे साइज के ड्रिल तथा अन्य छोटी वस्तुऐं आदि। दस्ती वाइस प्रायः 125 मि.मी. से 150 मि.मी. तक की ऊँचाई में तथा जबड़े की चौड़ाई 40 मि.मी. से 44 मि.मी. तक के साइज में पाए जाते हैं। इनमें एक स्प्रिंग पती लगी रहती है जो जबड़ों को खोलने व बंद करने में सहायता करती है। इसको खोलने व बंद करने के लिए विंग नट (Wing Nut) व्यवस्थित रहता है। इसकी दोनो टांगों को एक पिवोट (Pivot) पर जोड़ा जाता है ।



पिन वाइस (Pin Vice): - पिन वाइस का प्रयोग छोटे व्यास के पतले तथा लंबे कार्यखंड को पकड़ने के लिए किया जाता है। इसके द्वारा सूक्ष्म पूर्जी को पकड़कर ड्रिल या अन्य सक्रियाऐं की जाती है जैसे पिन तथा तार आदि। इसके भाग हैण्डल, चक्क, स्पिण्डल, ऊपरी जबड़ा तथा नीचला जबड़ा शामिल हैं । 

Post a Comment

Do leave your comments

और नया पुराने