हथौड़ी (Hammer) : - हथौड़ी एक चोट मारने का साधन है। जिसके द्वारा विभिन्न कार्य किये जाते है।
हथौड़े के प्रयोग (Uses of Hammer) :- हथौड़ी एक चोट मारने की युक्ति है। जिसके द्वारा निम्नलिखित कार्य किए जाते हैं :-
A) पंचिंग (Punching)
B) मोड़ना (Bending)
C) सीधा करना (Straightening)
D) चिपिंग करना (Chipping)
E) फोर्जिंग (Forging)
F) रिवेटिंग (Riveting)
हथौड़े का प्रयोग
उपरोक्त कार्यों के अतिरिक्त साधारण कार्यों में चोट मारने के लिए भी हैमर का प्रयोग किया जाता हैं।
धातु (Material): - हथौड़ी प्राय: ड्रॉप फोर्जित कार्बन इस्पात (Drop Forged Carbon Steel) से बनाये जाते हैं।
हथौड़े के भाग (Parts of Hammer):- हथौड़े के भाग निम्नलिखित हैं:-
(1) फलक (Face)
(2) पीन (Pein)
(3) चीक (Cheek)
(4) नेत्र छिद्र (Eye Hole)
1. फलक (Face):- हथौड़े का वह भाग जो चोट मारने के काम होता है। किनारों पर गढ्ढा न बने अतः फलक को थोड़ा सा उभरा हुआ बनाया जाता है। इसको कठोरीकृत (Hardened) किया जाता है।
2.पीन (Pein): - हथौड़े का शीर्ष (Head) का दूसरा सिरा पीन (Pein) कहलाता है। सभी प्रकार के हथौड़े की पीन अलग - अलग प्रकार की होती है। इस भाग का प्रयोग कार्य के आकार को रुप देना है जैसे रिवेटिंग और मोड़ना आदि। पीन को भी कठोरीकृत (Hardened) किया जाता है।
पीन के अनुसार हथौड़े के प्रकार (Types of Hammer ac- cording to Hammer) : - (A) बाल पीन हथौड़ा (Ball Pein Hammer) (B) क्रॉस पीन हथौड़ा (Cross Pein Hammer) (C) सीधा पीन हथौड़ा (Straight Pein Hammer)
3. चीक (Cheek):- हथौड़ें का यह भाग मध्य में होता है तथा इसको मृदु (Soft) रखा जाता है। इस भाग पर हथौड़े का वजन अंकित होता है। जिसके अन्दर आर-पार सुराख होता है ।
4. नेत्र छिद्र (Eye Hole) :- हथौड़े में हैण्डल फिट करने के लिए एक अण्डाकार तथा गोलाकार सुराख बना होता है जिसे नेत्र छिद्र (Eye Hole) कहते हैं। यह पच्चड़ की साइड से चौड़ा होता है ताकि पच्चड़ (Wedge) अच्छी तरह से फिट हो सके और हैण्डल बाहर न निकल सकें तथा हैण्डल की साइड से गोलाकार तथा कम व्यास का होता है।
भार (Weight) : - लगभग 125 ग्राम से 1500 ग्राम तक के हथौड़े बाजार में उपलब्ध होते हैं।
1. साधारणतः कार्यों तथा मार्किंग कार्यों में इंजिनियर हथौड़े का भार
नोट (Note): -
250 ग्राम होता है। 2. मशीन शॉप तथा फिटिंग शॉप में साधारण कार्यों हेतु बॉल पीन
हथौड़े का प्रयोग किया जाता है।
सावधानियाँ (Precautions): -
1. हथौड़े के प्रयोग करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लेना चाहिये की हैण्डल सही फिट है।
2. कार्य की स्थिति के अनुसार उचित भार का हथौड़ा प्रयोग करना चाहिये।
3. फटा हुआ हैण्डल तथा दरार युक्त हथौड़े का प्रयोग नही करना चाहिये।
4. हथौड़े के हैण्डल तथा फेस पर ग्रीस या तेल नही लगा होना चाहिए।
एक टिप्पणी भेजें
Do leave your comments