Drinking Fountain Kay hai kaha Par use Kiya jata hai
ड्रिंकिंग फाऊंटेन (Drinking Fountain) – यह चीनी मिट्टी (China clay) का बना होता है तथा इस पर एनैमल (Enamel) को पक्की परत चढ़ी होती है। यह वर्गाकार या आयताकार आकृति का होता है। इसमें भी एक इन्लैट पाइप और आऊटलैट पाइप लगी होती है। इसका प्रयोग अधिकतर भीड़ वाली जगह पीने के पानी के लिए किया जाता है जैसे अस्पताल, स्कूल, होटल और कार्यालय इत्यादि। इसमें एक हैण्डल लगा होता है, जिसके घुमाने से फाऊण्टेन काम करता है।
इसको खासकर पानी पीने के लिए काम में लाया जाता है।
एक टिप्पणी भेजें
Do leave your comments