दोस्तों आज की इस पोस्ट में ड्रिलिंग मशीन के बारे में जानकारी देने जा रहा हु अगर आप drill machine का उपयोग करते है, या और अगर आप लेने वाले है तो इस पोस्ट को जरूर पढ़े।
(Drilling Machine): धातु में सुराल (Hole) करने के लिए जो मशीन उपयोग की जाती हैं, उन्हें ड्रिलिंग मशीन कहते हैं। आज कल सुराख करने के लिए विभिन्न प्रकार की मशीनों का प्रयोग किया जाता है। लेकिन जब ऐसी स्थिति हो की जॉब को ड्रिलिंग मशीन पर सेंट नहीं किया जा सके या स्थिर भारी मशीन को ड्रिलिंग मशीन तक न पहुंचाने की व्यवस्था हो वहाँ पर उठाऊ वस्ती ड्रिलिंग मशीनों (Por- table Drilling Machine) का प्रयोग किया जाता है।
उठाऊ ड्रिलिंग मशीनों के प्रकार (Types of Portable Drill- ing Machine): पोर्टेबल ड्रिलिंग मशीन दो प्रकार की होती है जो निम्नलिखित हैं। -
1. शक्ति चालित पोर्टेबल ड्रिलिंग मशीन (Power Operated
Drilling Machine)
2. हाथ द्वारा चालित पोर्टेबल ड्रिलिंग मशीन (Hand Operated Drilling Machine)
शक्ति चालित पोर्टेबल ड्रिलिंग मशीन (Power Oper- ated Drilling Machine) इस प्रकार की मशीनें भी कार्य की स्थिति के अनुसार विभिन्न प्रकार की होती है।
हल्के कार्यों हेतु शक्ति चालित पोर्टेबल ड्रिलिंग मशीन (Electric Hand Portable Drilling Machine for Light Duty): इस प्रकार की ड्रिलिंग मशीन विभिन्न आकृतियों (रूपों) में मिलती है। यह हल्के कार्यों में प्रयोग जाती है। इसको चलाने के लिए इसमें एक विद्युत्त मोटर लगी होती है। इसी में हिल को पकड़ने के लिए एक ड्रिल चक व्यवस्थित
रहता है। इसमें गति परिवर्तित करने की कोई व्यवस्था नहीं
होती अर्थात् यह एक ही गति पर चलती है।
भारी कार्यों हेतु शक्ति चालित पोर्टेब्रल ड्रिलिंग मशीन (Electric Hand Drilling Machine for Heavy Duty):- इसमें विद्युत मोटर व्यवस्थित होती है। इसमें ड्रिल की गत्ति परिवर्तित करने के लिए गिबर प्रणाली है जिससे आवश्यकतानुसार गति घटायी या बढ़ाई जा सकती है। इसका प्रयोग बड़े व्यास के सुराख करने के लिए किया जाता है।
एक टिप्पणी भेजें
Do leave your comments