JSON Variables

C Clamp के बारे में यह अदभुद बाते नही जानते होगे

 C Clamp के बारे में यह अदभुद बाते नही जानते होगे 

C clamp
क्लैम्प (Clamp) :- यह एक ऐसी युक्ति है जो संक्रियाएं करते समय कार्यखंड को हिलने (कंपन) से रोकने के लिए प्रयोग की जाती है। कार्य दशा तथा दिशा के अनुसार क्लैम्प विभिन्न प्रकार के होते हैं।

क्लैम्पिंग युक्तियों में दक्षता (Efficiency of Clamping De- vices):-


क्लैम्पिंग युक्तियों में निम्नलिखित दक्षता होनी चाहिए ताकि कार्य सुचारु रुप से हो सके : -


1. क्लैम्पिंग युक्ति आसान लोडिंग करने की सामर्थ्य वाली होनी चाहिए।


2. क्लैम्पिंग युक्ति आवश्यकतानुसार क्लैम्पिंग बल प्रदान करने वाली होनी चाहिए।


3. क्लैम्पिंग युक्ति प्रायः कम से कम गति के कार्य को पकड़ने के योग्य होनी चाहिए।


क्लैम्प के प्रकार (Types of Clamp):- कार्य को पकड़ने वाले क्लैम्प निम्नलिखित प्रकार के होते हैं :-


1. सी-क्लैम्प (C-Clamp)


2. टूल मेकर्स क्लैम्प (Tool Makers Clamp)


3. यू-क्लैम्प (U-Clamp)

सी-क्लैम्प (C-Clamp):- यह अंग्रेजी अक्षर "C" की आकृति के समान होता है। इसका एक सिरा चपटा होता है तथा दूसरा सिरा आंतरिक चूड़ी वाला होता है जिसमें एक स्क्रू लीड चलता (घुमता) है। इस स्क्रू लीड को हैण्डल के साथ घुमाया जाता है। इसके सिरे पर घुमाव योग्य पैड (Swivel Pad) लगा रहता है जो अपनी एक जगह पर स्वतंत्र रहता है और घुमता भी है मजबूती से पकड़ने के लिए इसके दोनों फलक (Face) को दंतुर (Serrated) बना लिया जाता है।


क्लैम्प की धातु (Material of Clamp) : - सी - क्लैम्प की बॉडी प्राय: फोर्ज की हुई या मोल्ड की हुई धातु की बनाई जाती है तथा कठोरीकृत की जाती है।

प्रयोग (Uses) : - सी-क्लैम्प का प्रयोग कार्यखंड को ऐंगल प्लेट या


ड्रिल प्रैस टेबल के साथ पकड़ने के लिए किया जाता है। इसका प्रयोग दो या अधिक कार्यखंडों को एक साथ पकड़ा जा सकता है। क्लैपिंग स्क्रू के अंत में एक घुमाव (Swivel) पैड होता है जो ऐसी सतहों को पकड़ने में सहायक है जो समानांतर या असमांनांतर हो। कार्य की स्थिति के अनुसार अर्थात हल्के तथा भारी कार्यों के अनुसार सी-क्लैम्प विभिन्न साइज के होते है। चित्र 15


. टूल मेकर्स क्लैम्प (Tool Makers Clamp): - टूल


मेकर्स क्लैम्प में स्टील के दो आयताकार खण्ड पूर्णतः मशीनिंग किये हुए होते हैं तथा समानांतर होते हैं। इनको दो चूड़ीदार छड़ों (Screw RodA तथा B) द्वारा जोड़ा जाता है। जिनका वर्णन निम्नलिखित हैं :-


A) चूड़ीदार छड़ A (Screw Threaded Rod A):- इस छड़ से किसी एक दिशा में घुमाकर दो फेसों के मध्य की दूरी को एडजैस्ट किया जाता है यह स्क्रू जब कसा जाता है तो दाब निरन्तर बनाऐं रखना हो ।


B) चूड़ीदार छड़ B (Screw Threaded Rod B):- इस छड़ से इसके हैड में एक सुराख बना होता है जिसमें एक गोल पिन डालकर घुमाने के काम में लाया रखना हो ।


टूल मेकर्स क्लैम्प के प्रयोग (Uses of Tool Makers Clamp): – टूल मेकर्स क्लैम्प (Tool Makers Clamp) का प्रयोग औजारों को बनाने वाली मशीनों द्वारा छोटे-छोटे पूर्णों को उस समय पकड़ने के लिए किया जाता है जिस समय उन पर कोई ऑपरेशन किया जाना हो। इसका प्रयोग निश्चित रुप से हल्के कार्यों में प्रयुक्त किया जाता है।


3. यू - क्लैम्प (U-Clamp) :- यू-क्लैम्प प्रायः वी - ब्लॉक (V-Block) के उपसाधक (Accessories) के रुप में प्रयोग किये जाते हैं। वी-ब्लॉक (V-Block) में जॉब को मजबूती से पकड़कर मार्किंग क्रिया तथा अन्य मशीनिंग क्रिया करने के लिए किया जाता है।


Post a Comment

Do leave your comments

और नया पुराने