JSON Variables

bench vice कार्यप्राणली

 बैंच वाईस (Bench Vice):- विभिन्न प्रकार की सक्रियाएं करने के लिए कार्यखण्ड को वाईस में पकड़ा जाता है। वाईस एक ऐसी युक्ति (Device) है। जिसके द्वारा कार्यरखण्ड को मजबूती से पकड़ना संभव है। बैंच के कार्य में कार्यखण्ड को पकड़ने के लिए बैंच वाइस प्रयोग किया जाता है। बैंच वाईस को इंजिनियर वाईस भी कहते है।


बैंच वाइस के पूर्जे (Parts of Bench Vice): - बैंच वाइस के निम्नलिखित पूर्जे होते हैं :- 1. स्थिर जबड़ा (Fixed Jaw) 2. चल जबड़ा (Movable Jaw) 3. कठोर जबड़ा प्लेट (Hard Jaw Plate) 4. स्पिंडल (Spindle) 5. बॉक्स नट (Box Nut) 6. स्प्रिंग (Spring)


बैंच वाइस की धातु (Material of Bench Vice) : बैंच वाइस की बॉडी ढ़लवा लोहे (Cast Iron) या ढलवा इस्पात (Cast Steel) का बनायी जाती है।


बैंच वाइस की साइज (Size of Bench Vice): - बैंच वाइस का साइज उसके जबड़े की प्लेट (Jaw Plate) की लंबाई से ली जाती है जैसे 5 इंच तथा 6 इंच आदि।


बैंच वाइस के प्रयोग (Uses of Bench Vice): - बैंच वाईस का प्रयोग प्रायः कार्यरखंड को रेतने (Filing), हैक्सा से धातु को काटने (Sawing), चुड़ी काटने (Threading), छैनी से धातु छिलने (Chip- ping) तथा अन्य संक्रियाओं के दौरान कार्यरखंड को पकड़ने के लिए किया जाता है। 

Post a Comment

Do leave your comments

और नया पुराने