परिचय (Introduction) आर.सी.सी. हयूम पाइपों को पोर्टलैण्ड सीमेंट, रेत और अन्य कंक्रीट सामुच्यों को मिलाकर बनाया जाता है। इन पाइपों में स्टील की तारों एवं रॉडो को सदृढीकरण सामग्री के रूप में प्रयोग किया जाता है यह पाइपें 300mm से 2200mm तक के व्यास की रेंज में तैयार की जाती है।
इन पाईपों का प्रयोग मुख्यतः सिचाई, सीवरेज, ड्रेनेज इत्यादि के कार्यों में किया जाता है। यह पाईपे काफी किफायती होती है और इनकी भार उठानी की क्षमता भी बहुत अधिक होती है। इनमें जमीन के नीचे एवं ऊपर दोनो
तरीके से लगाया जा सकता है।
आर.सी.सी. हयूम पाइपों के गुण (Advantages of RCC humed pipes)
यह पाइपें बहुत किफायती होती है।
इनकी बहाव एवं भार उठाने की क्षमता बहुत अधिक होती है।
इन पाइपों का जीवन एवं प्रयोग काल बहुत लम्बा होता है।
सही से जोडने पर इन पाइपों में लीकेज की समस्या नही होती।
आर.सी.सी. से बने होने के कारण इनमें जंग नहीं लगता।
यह पाइपें भारी मेन लाइनों जैसे सीवर, सिचाई कार्यों की लाइनें बिछाने के लिए सर्वश्रेष्ठ होती है।
यह पाइपें जमीन के ऊपर और नीचें दोनों प्रकार से प्रयोग की जा सकती है।
इतने गुण होने के साथ-साथ इन पाइपों के कुछ अवगुण भी है जैसे:
- यह बहुत भारी होतह है तो इन्हें एक से दूसरी जगह ले जाना कठिन होता है।
छोटी मेन लाइनों में यह कारगर नहीं होती।
इन पाइपों की ब्रांच लाइनों को निकालना अत्यन्त कठिन होता हैं
एक टिप्पणी भेजें
Do leave your comments