दोस्तों आज कि इस पोस्ट में NRV क्या है किस काम में आता है इसके बारे में बताने जा रहे है
NRV |
नॉन रिटर्न वाल्व (Non Return Valve) : - इसे चैक वाल्व (Check Valve) भी कहते हैं । पाइपिंग प्रणाली में पानी की सप्लाई की तरह अन्य तरह एवं गैस को नियन्त्रण करने के लिए अनेक इंजीनियरिंग माध्यम उपयोग किये जाते हैं। नॉन रिटर्न वाल्व प्रायः पानी की सप्लाई को एक तरफ बहने में साहयक होता है अर्थात् तरल पदार्थ वापिस नही जाने की व्यवस्था होती है । यह वाल्व प्रायः कास्ट आयरन, ब्रॉस, ब्रोंज या प्लास्टिक के बने होते हैं। वाल्व में दो या अधिक प्रकार के धातु उपयोग किए जाते हैं ।
नॉन रिटर्न वाल्व के भाग (Parts of Non Return Valve): -
1 केप (Cap)
2. स्टॉप प्लग (Stop Plug)
3. हिन्ज पिन (Hinge Pin)
4. हिन्ज (Hinge)
5. डिस्क हिन्ज नट (Disc Hinge Nut)
6. डिस्क (Disc)
7. बॉडी (Body)
स्विइग चेक वाल्व में एक दिशा में तरल पदार्थ या गैस प्रायः बहाव डिस्क को ऊपर उठाता हैं तथा केवल एक तरफ बहने देता हैं। डिस्क को अपने बैठाने का स्थान पर वापिस आने से विपरित दिशा में बहाव को रोकता है।
एक टिप्पणी भेजें
Do leave your comments