नल का पानी का प्रेशर कैसे बढ़ाएं .
दोस्तों आज कल घर का पानी का नल का प्रेशर का समस्या आते रहता है खास कर बाथरूम के नल और किचन के टोटी में पानी की गति बहना कम हो जाता है यह परेशानी लगभग सभी के घरों समय के साथ होता है .
तो चलिए आपको इसके कारण और इसको ठीक करने का तरीका बताता हु.
कारण" पहला कारण दोस्तों अगर आप का घर पुराना है तो घर के बाथरूम भी पुराना होगा तो उस बाथरूम में लगा पाइप फिटंग भी पुराना हो गया होगा 20 से 25 साल पहले ज्यादा तर बाथरूम में जीयाय GI का पाइप अपयोग किया जाता था GI पाइप लोहे का बना होता है लोहे के बने होने के कारण समय के साथ जंग लगते जाता है और पाइप के अंदर भी जंग लग जाता है जंग लगने के कारण पाइप का छेद बंद होने लगता है इस कारण नल में पानी काम आने लगता है
दुसरा कारण " दुसरा कारण दोस्तों आप जिस क्षेत्र में है वहा पानी में अगर ज्यादा आयरन होगा तो भी प्रेशर कम आएगा
पानी में आयरन होने से नल का फिल्टर बार बार जाम होगा और प्रेशर कम हो जायेगा
ठीक करने का उपाय - पहला तरीका यह है कि आपके घर का नल में अगर फ़िल्टर लगा हुवा है तो उसे खोल कर साफ कर ले नल का फिल्टर नल के मुंह में लगा होता है
दुसरा तरीका प्रेशर पंप की मदद से पाइपलाइन को साफ करवाए .. इसके बावजूद भी अगर प्रेशर नहीं आ रहा है तो आपका पाइपलाइन बहुत ज्यादा जाम हो गया होगा इसके कारण पानी बहुत कम आ रहा होगा.. ज्यादा जानकारी के लिए आप नजदीकी किसी प्लम्बर की सलाह ले सकते है
एक टिप्पणी भेजें
Do leave your comments