सैप्टिक टैंक का निर्माण (Construction of Septic Tank): सैप्टिक टैंक एक प्रकार का आयताकार कमरा होता है। जिस की लम्बाई, चौडाई व गहराई प्रयोग करने वालों की संख्या पर निर्भर करती है। यह टैंक यदि छोटा बनाया जाये तो प्रायः एक ही होता है।
यदि 25 या 30 मनुष्यों के लिए बनाया जाये तो इस टैंक को 2 भागों में बांट दिया जाता है। यदि 30 या 40 मनुष्यों से अधिक के लिए बनाया जाये तो इसे 3 भागों में बांटा जाता है। इस टैंक की पारटिसन दिवार 4½" की बनायी जाती है। इसकी ऊचाई टैंक की गहराई पर निर्भर करती है। क्योंकि उन्हें टैंक की छत से नीचे व टैंक की आधी गहराई से कुछ ऊपर आवश्यकतानुसार रखा जाता है।
इस टैंक की सभी दीवारें सीमेंट या चुने के मसाले से बनाई जाती है। इनमें ए कलास ईंटों का प्रयोग किया जाता है। टैंक के अन्दर सभी दीवारों को वाटर प्रूफ कमपाउन्ड मिलाकर सिमेंट की लीपाई की जाती है। इस टैंक की नींव अच्छी तरह ईंटों की रौडी कुटकर रखी जाती है। ताकि यह निचे न बैठ सके। टैंक के ऊपर RCC की एयर टाईट स्लैब डाल दी जाती है। जिसकी मौटाई 4 या 6" रखी जाती है। टैंक के अन्दर इनलैट, आऊटलैट पुआईन्ट सीधे न छोड कर बैन्ड डालकर लगाए जाते है। जिनका मुह नीचे की तरफ व टैंक की कुछ गहारई तक जाता है। इसके अतिरिक्त टैंक में वेन्टीलेशन पाइप व एयर टाईट मैनहोल कवर फिट किया जाता है ताकि टैंक की सफाई करने में आसानी रहे।
सावधानियां (precautions)
1 हमें सैप्टिक टैंक बनाने के लिए उचित स्थान का प्रयोग करना चाहिए।
2. हमें सैप्टिक टैंक में प्रयोग होने वाली ईट, सिमेंट व रेल इत्यादि सभी सामग्री उच्च स्तर की प्रयोग करनी चाहिए।
3. हमें सैप्टिक टैंक का निर्माण करने से पहले भविष्य में होने वाली विधि को ध्यान में रखना चाहिए
4. हमें सैप्टिक टैंक में किसी प्रकार की वायु या प्रकाश नहीं जाने की देना चाहिए।
5. यदि टैंक में वायु या प्रकाश प्रवेश करता है तो बैक्टेरिया अपना कार्य सफलतापूर्वक नहीं कर सकते।
6. हमें सैप्टिक टैंक में एक एयर टाईट मेनहोल अवश्य रखना चाहिए ताकि आवश्यकता पड़ने पर सफाई की जा सकती है।
7. हमें सैप्टिक टैंक में गैसों के लिए कम से कम 6" स्थान अवश्य रखना चाहिए
एक टिप्पणी भेजें
Do leave your comments