JSON Variables

सीवर पाइप कैसे लगाएं जाते है।

 सीवर पाइप कैसे लगाएं जाते है । Constrution of sewer


सीवर का निर्माण सैनेटरी का एक महत्वपूर्ण कार्य है। सबसे पहले इस कार्य की डिज़इनिंग की जाती है अर्थात् ड्राईंग बनाई जाती है और फिर ड्राईग के अनुसार सैन्टर लाइन की मार्किंग जमीन पर की जाती है। इसके लिए 10 या 15 मीटर की दूरी पर लकडी की खूंटिया लगाई जाती है। इसके बाद सीवर के लिए खुदाई का कार्य शुरू किया जाता है। यह कार्य कुदालों व फावडों द्वारा किया जाता है। इसके लिए जो खाई बनाई जाती है, उसकी चौड़ाई सीवर पाइप के व्यास से 25 से 30 सें.मी. अधिक रवी जाती है और जहां पाइप जाड़े जाते है वहा यह चौडाई और अधिक रखी जाती है। यदि कही जमीन में खुदाई करते समय पानी आ जाए तो इसे खाइयों से निकालने के लिए गुरूत्व विधि और पम्प का प्रयोग किया जाता है। गुरूत्त्व विधि में खाई को उस तरफ से खोदा जाता है जिस तरफ ढलान हो ताकि पानी अपने आप आगे चला जाए यां बह जाए। यदि पानी का निकास न हो सके तो पानी को पम्प द्वारा बाहर निकाला जाता हैं। खाईयों को ढलान पर खोदा जाता है ताकि सीवर का निकास सही रहे।



 सीवर पाइपों का बिछाना (Laying of sewers pipes) : सीवर

के लिए कास्ट आयरन तथा स्टोनवेयर पाइप प्रयोग किये जाते है। कास्ट आयरन के पाइप प्रयोग करते समय सबसे पहले इसके निचे कंक्रीट की एक तह बिछाई जाती है, फिर उसके ऊपर पाइप को बिछाया जाता है। कास्ट आयरन के पाइप ज्यादा इसलिए प्रयोग किये जाते है क्योंकि इनकी लम्बाई अधिक होती है, जिससे पाइप ज्वांइट कम लगते है। स्टोनवेयर के पाइप मल ले जाने के लिए अधिक प्रयोग किये जाते है। इन्हे बिछाने के लिए भी पहले कंक्रीट की एक तह बिछानी पडती है। यदि जमीन पथरीली हो तो कंक्रीट की आवश्यकता नहीं होती। पाइप बिछाने से पहले पाइपों के व्यास का सही चुनाव करना चाहिये। हमेशा अधिक मात्रा में सीवर के लिए बड़े व्यास के पाइप और कम मात्रा के लिए कम व्यास के पाइप प्रयोग किये जाते है क्योंकि कम मात्रा के लिए बडें व्यास का पाइप आर्थिक दृष्टि से ठीक नहीं होता और बड़ी मात्रा के लिए छोटे व्यास के पाइप वैसे ही ठीक नहीं होगा क्योंकि इससे सीवर बाहर निकल सकता है। इसलिए पाइप सही साइज के प्रयोग करने चाहिए। सीवर की ढलान का विशेष ध्यान रखना चाहिए। यह 40 फुट की लम्बाई में । फुट होनी चाहिए। इसके लिए साइटरेल और बोनिंग रॉड का प्रयोग किया जाता है। इसके लिए पहले चार पिलर गाड़े जाते है। 

Post a Comment

Do leave your comments

और नया पुराने