JSON Variables

Bath tub fitting kaise hota hai

 बाथ टब (Bath Tub) - सैनेटरी की वह फिटिंग, जिसमें मनुष्य आसानी से लेटकर स्नान कर सकता। इन्हें बाथ टब (Bath, Tub) इमाम या हौज भी कहते है। यह अलग- अलग पदार्थों (Make- rail) के बने होते है, जैसे एनैमल्ड, आयरन या स्टील (Enameled Iron or Steel), पोर्सीलेन एनैमल किए हुए कास्ट आयरन के बाथ, प्लास्टिकए फायर, क्ले (Fire clay) और संगलमर (Marbel) आदि।

यह दो प्रकार के होते हैं-


A) पैरलल बाथ (Parallel Bath)


B) टेपर बाथ (Taper Bath)


पैरलल बाथ वह होते है, जो पूरी लम्बाई में समान्तर होते हैं। इसमें पानी ज्यादा आता है। टेपर बाथ ऊपरी किनारे से ज्यादा लम्बे और नीचे से कम लम्बे होते है अर्थात् टेपर होते है। इनमें पानी कम आता है अर्थात् कम पानी की जरूरत होती है। (Fig, 12, 13 & 14, 10 Bath Fitting), इनमें एक इनलैट पाईप (Inlet Pipe), एक आऊलैट पाइप (Outlet Pipe) और एक ओवर - फ्लो पाइप (Over, Flow, Pipe) लगी होती है। ओवर फ्लो पाइप से फालतू पानी की मात्रा निकल जाती है। बाथ टब में भी दो टैप (Tap) लगे होते है, जिनमें एक गर्म पानी की ओर दूसरा ठंडे पानी का होता है। वेस्ट पाइप के नीचे ट्रैप (Trap) लगाया जाता है कि गंदी गैसे अन्दर बाथरूम (Bathroom) में न फैले सके। साधारण तया बाथ टब (Bath Tub) का साईज निम्न होते हैं: -


(1) 1.7 मीटीर× 50 सै.मी. × 44 सै.मी.

(2) 1.85  मीटर × 70 सै.मी.× 45  सै.मी

दोनों प्रकार के bath tub कि कुल ऊंचाई 55 से 60 सै.मी होती हैं

बाथ टब में भी आउटलेट सुराख की तरफ उसके फर्श की ढलान होनी चाहिए।

Post a Comment

Do leave your comments

और नया पुराने